House Collapsed: वाराणसी में हादसा, भरभराकर गिरे दो मकान; 8 लोग मलबे में दबे

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां 70 साल पुराने दो मकान अपने आप ढह गए।

145

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में बड़ा हादसा (Accident) हो गया। जानकारी के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन (Yellow Zone) में दो मकान (House) गिर गए। इस दुखद घटना में मलबे में 8 लोगों के दबे होने की आशंका है। बता दें कि दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए की ओर जाने वाली सिल्को गली रोड पर थे। मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को गेट नंबर एक और दो से प्रवेश दिया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद राहत कार्य तेजी से चल रहा है। पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी मौके पर पहुंच गया है। प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें – Kedarnath Yatra दो हफ्ते में दोबारा शुरू करने का प्रयास,आ रही हैं ये परेशानियां

70 साल पुराना मकान
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि खोआ गली चौराहे के पास स्थित जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता के 70 साल पुराने मकान थे। देर रात दोनों मकान गिर गए।

युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी
अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल और दो महिलाओं समेत पांच से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। इन सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू किया गया है। मलबे को हाथ से और जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहीं, किसी अन्य घटना को रोकने के लिए मंदिर मार्ग के गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.