Maharashtra: ठाणे जिले में ट्रिपल मर्डर(Triple murder) के आरोपित को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार(Arrested from Haryana) कर लिया है। पुलिस आरोपित अमित बागड़ी (29) को ठाणे ला रही है और उससे पूछताछ जारी है।
हरियाणा गई थी पुलिस की टीम
कासारवडवली पुलिस स्टेशन(Kasarvadavali Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने 23 दिसंबर को मीडिया को बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए ठाणे पुलिस की टीम हरियाणा गई थी। पुलिस टीम ने आरोपित को 22 दिसंबर को देर रात गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपित को लेकर ठाणे पुलिस आ रही है। इसके बाद आरोपित से पूछताछ के बाद मर्डर के कारणों का पता चल सकेगा।
Maharashtra: मंत्री लोढ़ा ने जताई काॅलेजों में उद्यमिता के प्रशिक्षण की प्रतिबद्धता, कही यह बात
ट्रिपल हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार अमित बागड़ी ने 21 दिसंबर को अपनी पत्नी भावना बागड़ी (24), अपनी बेटी खुशी बागड़ी (6) और बेटे अंकुश बागड़ी की बेरहमी से हत्या कर फरार(Escaped after brutally murdering) हो गया था। इस घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस को जब पता चला कि आरोपित हरियाणा भाग गया है तो पुलिस टीम हरियाणा गई और आरोपित बागड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।