26/11 मुंबई हमलों (26/11 Mumbai Attacks) के आरोपी तहव्वुर राणा (Accused Tahawwur Rana) को भारत (India) लाया गया है। अदालत ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) 30 सवालों के जरिए तहव्वुर राणा की आपराधिक गतिविधियों की कुंडली तैयार करेगी। उनसे पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर एक विशेष पूछताछ कक्ष स्थापित किया गया है। इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे की जाएगी। एनआईए के डीआईजी और आईजी कैडर के अधिकारी राणा से पूछताछ करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल के कमांडो और एनआईए अधिकारी 24 घंटे राणा की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद एनआईए उससे 26/11 मुंबई हमलों में उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी। आइए जानें राणा से क्या सवाल पूछे जाएंगे।
तहव्वुर राणा से एनआईए पूछेगी ये 17 सवाल!
1 – तहव्वुर 8 से 21 नवंबर 2008 के बीच भारत क्यों आया?
2 – वह भारत में कहां गया और किससे मिला?
3 – क्या उसे मुंबई में हुए बड़े आतंकी हमले के बारे में पहले से जानकारी थी?
4 – वह डेविड हेडली को कब से जानता है?
5 – डेविड हेडली को फर्जी वीजा पर भारत क्यों भेजा गया?
6 – डेविड हेडली भारत में किन जगहों पर गया?
7 – आपने डेविड हेडली से क्या चर्चा की?
8 – मुंबई हमले में आपकी और हेडली की क्या भूमिका है?
9 – हमलों की रेकी में हेडली ने किस तरह मदद की?
10 – लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के साथ आपके संबंध कैसे थे?
11 – आप पहली बार हाफिज सईद से कब और कहां मिले थे?
12 – मुंबई हमले में आपकी मदद के बदले लश्कर ने आपको क्या दिया?
13 – हाफिज सईद के अलावा लश्कर में आप और किसे जानते हैं?
14 – हमले में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने किस तरह मदद की?
15 – आपने अपना मेडिकल पेशा छोड़कर आतंकवाद का रास्ता क्यों चुना?
16 – क्या हेडली ने आपको आईएसआई से परिचित कराया या आपने हेडली को आईएसआई से परिचित कराया?
17- क्या मुंबई के अलावा कोई और भी जगह थी जहां हमले किए जाने थे?
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community