अंबानी परिवार को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी इस प्रदेश से दबोचा गया

अंबानी परिवार और रिलायंस अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को दबोच लिया गया है।

271

उद्योगपति मुकेश अंबानी को और सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए राकेश कुमार मिश्रा को पुलिस मुंबई ला रही है। उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है जिससे उसने धमकी दी थी।

मुंबई परिमंडल के दो के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल ने बताया कि अंबानी परिवार और रिलायंस अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को बिहार पुलिस की मदद से दरभंगा के ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस आरोपित को वहां से लेकर मुंबई आ रही है।

ये भी पढ़ें – आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए 6 अक्टूबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम

अंबानी परिवार को उड़ाने की दी धमकी 
दरअसल 5 अक्टूबर को गिरगांव स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को दो बार फोन आए जिसमें फोन करने वाले ने अस्पताल और उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को भी उड़ाने की धमकी दी थी। इस फोन काल के बाद रिलायंस अस्पताल के अधिकारियों ने गिरगांव स्थित दादासाहेब भडक़मकर मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। साथ ही मुंबई पुलिस ने जांच टीम गठित की थी।

बिहार से गिरफ्तार
जांच टीम काल ट्रेस के बाद 5 अक्टूबर को ही आरोपित को पकड़ने के लिए बिहार रवाना हुई थी। बिहार पुलिस के सहयोग से उसे दरभंगा जिले के ब्रहमपुरा गांव से आज तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले 15 अगस्त को सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर नौ धमकी भरे कॉल आए। इस मामले में बोरीवली निवासी 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.