Chhattisgarh: मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार, जानिये कौन हो वो

3 मार्च की रात एक अज्ञात शख्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य3नाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू की।

284

Chhattisgarh की रायगढ़ राजधानी पुलिस(Raigarh Police) ने एक युवक को गिरफ्तार(youth arrested) कर लिया है। आरोपित युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी(bomb threat) दी थी। लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम(Lucknow and Raipur Police Team) की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि आरोपित युवक कमलेंद्र सिंह (35वर्ष ) राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का रहने वाला है। वह आईटी मार्केटिंग का काम करता है और थ्रो-बॉल का खिलाड़ी भी है।

DA: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा उपहार, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि

3 मार्च को दी थी धमकी
उल्लेखनीय है कि 3 मार्च की रात एक अज्ञात शख्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य3नाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू की। पुलिस नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश में जुट गई। जिस नंबर से ये फोन काल आया था, उसको सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन की जांच की गई । जांच करते हुए पुलिस रायपुर तक पहुंची। आरोपित कमलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.