एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ मुश्किलों में फंस गई हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वह एडल्ट वीडियो बनाती हैं और अपनी वेबसाइट पर शेयर करती हैं। 7 फरवरी की सुबह मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 85 से ज्यादा एडल्ट वीडियो बनाने और वेबसाइट पर शेयर करने का आरोप है।
तीन लोगों ने की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार गहना को क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। इन तीन लोगों ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने पर मजबूर कर दिया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन एडल्ट फिल्मों को देखने के लिए 2000 रुपए का भुगतान करना होता था। इसके लिए उन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन भी रखा था।
ये भी पढ़ेंः मढ के बंगले में वो थे ‘अश्लील खलीफा’… ऐसे हुआ खुलासा
फिल्म गंदी बात में किया है अभिनय
बता दें कि गहना वशिष्ट ने न केवल एडल्ट फिल्मो में अभिनय किया, बल्कि उनकी निर्माता भी रही हैं। पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से एडल्ट फिल्मों का निर्माण करती रही हैं। गहना ने मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात में भी अभिनय कर सुर्खियों में रही थीं। इसके आलावा उन्होंने अब तक एल लग गए, अननेम्ड, इंडियन नेवर अगेन निर्भया, लखनवी इश्क आदि फिल्मों में अभिनय किया है।
6 फरवरी को छापेमारी
इससे पहले 6 फरवरी को मुंबई के मलाड-मालवनी इलाके के मढ स्थित ग्रीन पार्क नाम के एक बंगले पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने दो अभिनेताओं, एक लाइट मैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने छापेमारी में हाई डेफिनिशन वीडियो कैमरा, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कैमरा स्टैंड और वीडियो क्लिप्स से भरा मेमोरी कार्ड भी जब्त किए हैं।
कई बंगलों में सेक्स रैकेट चलाए जाने का शक
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम अन्य मॉडल, सह कलाकारों और कुछ प्रोडक्शन हाउस की भागादारी की भी निगरानी कर रही है। इन सभी पर एडल्ट फिल्मों को मोबाइल ऐप और वेबसाइटों पर अपलोड करने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार मड आईलैंड में कई सेलब्रिटिज के बंगले हैं, जो अक्सर किराए पर दिए जाते हैं। आशंका जताई जा रही है कि कई में इस तरह के सेक्स रैकेट चलाए जाते हैं। बताया जाता है कि जिन अभिनेत्रियों के जरिए पॉर्न फिल्मों की शूटिंग होती थी, उन्हें 20 मिनट की फिल्म के लिए 30 हजार रुपए दिए जाते थे।
Join Our WhatsApp Community