भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का पहला सूर्य मिशन मिशन ( Surya Mission) नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। भारत के प्रथम सूर्य मिशन आदित्य एल 1 ((Aditya L1)) को पृथ्वी की कक्षा में आगे बढ़ाने की चौथी प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर ने पोस्ट करके बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बंगलूरू और पोर्ट ब्लेयर स्थित इसरो के ग्राउंड स्टेशनों (ground stations) से मिशन की प्रक्रिया को ट्रैक किया गया।
इसरो ने 10 सितंबर को ही आदित्य एल 1 के तीसरी कक्षा बदलने की जानकारी देते बताया था कि आदित्य एल 1 मिशन की कक्षा बदलने की अगली प्रक्रिया 15 सितंबर की रात लगभग 2 बजे होगी। इसी तरह अब आगे की प्रक्रिया बताते इसरो ने कहा है कि 19 सितंबर को रात 2 बजे इसे लैग्रेंज पॉइंट L1 की कक्षा में स्थापित करने के लिए ऑर्बिट (orbit) बढ़ाई जाएगी।
दो सितंबर को लॉन्च हुआ था आदित्य एल 1
इसरो के मुताबिक, आदित्य-एल1 ने मंगलवार, 5 सितंबर को सुबह 2:45 बजे पृथ्वी की नई कक्षा (new orbit) में प्रवेश किया। नई कक्षा 282 किमी x 40,225 किमी है। बता दें कि दो सितंबर को इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी सी (pslv c)57 लॉन्च व्हीकल से आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।
यह भी पढ़ें – भारत की एशियाई खेलों के प्रतिभागियों की सूची में 22 नए एथलीट शामिल हुए
Join Our WhatsApp Community