GRP Raid: सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव मामले में प्रशासन हुआ सख्त, प्रयागराज में कई जगहों पर GRP ने की छापेमारी

नई दिल्ली से बिहार के जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार शाम प्रयागराज में यमुना ब्रिज के पास पथराव किया गया। जिसके चलते सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

54

रेलवे ट्रैक (Railway Tracks) बाधित करने की साजिश की आशंका के बीच ट्रेनों (Trains) पर पथराव (Stone Pelting) की घटना को जीआरपी (GRP) के साथ ही आरपीएफ (RPF) ने भी गंभीरता से लिया है। जीआरपी ने मंगलवार आधी रात से बुधवार भोर तक कई स्थानों पर छापेमारी (Raids) की। इस दौरान 22 संदिग्धों को उठाया गया है। वहीं, आरपीएफ ने भी कई स्थानों पर छापेमारी की।

बता दें कि नई दिल्ली से बिहार के जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार शाम प्रयागराज के यमुना ब्रिज के पास पथराव हुआ। ट्रेन के एस-3 कोच में सीट नंबर 65 पर बैठे बेगूसराय (बिहार) निवासी 22 वर्षीय यात्री सुजीत कुमार को पत्थर लग गया, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें – Heavy Rainfall: मुंबई और ठाणे समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश ने मचाई तबाही, स्कूलों में छुट्टी घोषित

छापेमारी कर जांच में जुटी है आरपीएफ
आरपीएफ ने नैनी, दारागंज, कीडगंज, साउथ मलाका में छापेमारी की है। कई संदिग्धों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है। उधर, जीआरपी ने आरपीएफ के साथ मिलकर जंक्शन स्टेशन से यमुना ब्रिज तक रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले 22 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।

इंस्पेक्टर जीआरपी राजीव रंजन उपाध्याय का कहना है कि 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.