हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) को हिंसा (Violence) की आग में झोंकने वालों के खिलाफ सरकार (Government) की कार्रवाई (Action) जारी है। शुक्रवार (4 जुलाई) को प्रशासन ने 13 एकड़ जमीन से अतिक्रमण (Encroachment) हटाया था तो आज सुबह से ही बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई शुरू हो गई है। दंगा आरोपियों (Accused) के 20 मकान-दुकान और 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया। वन विभाग (Forest Department) की 13 एकड़ जमीन खाली करायी गयी। इसलिए आज भी नूंह प्रशासन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा है।
आज प्रशासन ने नूंह के एसएचकेएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे दिन नूंह के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। आपको बता दें कि नूंह के जिस इलाके में कल बुलडोजर चलाया गया वह पूरा इलाका अवैध रूप से बसा हुआ है। इसमें सरकारी जमीन पर झुग्गियां बसाई गई हैं जिनमें रोहिंग्या रहते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: हाथरस में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की भिड़ंत में 5 की मौत; कई घायल
#WATCH | Haryana administration demolishes illegal constructions near SKM Government Medical College in Nuh district pic.twitter.com/r2htjmGpyh
— ANI (@ANI) August 5, 2023
5 एकड़ जमीन पर कब्जा
सरकार के बुलडोजर नल्हड़ महादेव मंदिर के आसपास के इलाके पर भी चले जहां हजारों फंसे हुए हिंदुओं पर पहाड़ी से गोलियां बरसाई गई थीं। कल प्रशासन ने नल्हड़ शिव मंदिर के पीछे वन विभाग की करीब 5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था। पुन्हाना में भी 6 एकड़ वन भूमि पर बने अवैध मकानों को ढहा दिया गया। नगीना के एमसी एरिया में आने वाले धोबी घाट में तोड़फोड़ दस्ते ने करीब एक एकड़ जमीन खाली कराई है। इसी प्रकार, नांगल मुबारिकपुर में 2 एकड़ भूमि पर बने अस्थायी शेड और वहां हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
एसपी और डीसी का तबादला, 202 गिरफ्तारियां
एक ओर जहां खट्टर सरकार ने नूंह एसपी और डीसी का तबादला कर दिया है, वहीं दूसरी ओर हिंसा और आगजनी के मामले में हरियाणा के पांच जिलों में 102 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए दंगे के आरोपियों की पहचान की जा रही है।
देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
Join Our WhatsApp Community