मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर की हत्या में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। उसे नई दिल्ली के स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने उसकी न्यायिक हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।
न्यायालय ने पुलिस को आरोपी को ठंडी के कपड़े उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में आफताब अमीन पूनावला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की जघन्य तरीके से हत्या कर दी थी। उसने श्रद्धा की हत्या करके उसके शव के पैंतीस टुकड़े किये और उन टुकड़ों को प्रतिदिन दिल्ली से लगे जंगल और सूनसान क्षेत्रों में फेंक देता था। इस प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब श्रद्धा वालकर के परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
Join Our WhatsApp Community