टाटा ग्रुप एयर इंडिया के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट( ईओआई) फाइल कर सकता है। टाटा ग्रुप एयर एशिया इंडिया को व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। इसमें टाटा संस की बड़ी हिस्सेदारी होगी। एयर इंडिया के 200 कर्मचारियों को भी ईओआई में जगह दी जा सकती है।
इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
मिली जानकारी के अनुसार इयर इंडिया में बोली लगानेवाली कंपनियों में टाटा के साथ ही अडानी और हिंदुजा भी शामिल हैं। इन कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि टाटा की ओर से इस बारे में अधिकृत रुप से जानकारी नहीं दी गई है। सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली लगानेवाली कंपनियों के इंटीमेशन की तारीख 5 जनवरी तय की है। पहले यह तारीख 29 दिसंबर थी।
ये भी पढ़ेंः सियासत में आफत काल!
वर्तमान में टाटा संस
वर्तमान में टाटा संस प्रीमियर एयरलाइन सर्विस विस्तारा सिंगापुर एयरलाइन के साथ मिलकर चला रहा है। सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में पार्टनरशिप बनने को तैयार नहीं था। इसके बाद टाटा संस ने एयर एशिया के साथ मिलकर एयर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है।
1953 में सरकार ने नियंत्रण में लिया
टाटा ग्रुप के एयर इंडिया यानी टाटा एयरलाइंस को 1932 में शुरू किया गया था। सरकार ने 1953 में इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और इसक नाम एयर इंडिया कर दिया। अब एयर इंडिया का नियंत्रण एक बार फिर टाटा के पास आ सकता है। सरकार ने एयर इंडिया को बेचने के लिए नियमों में बदलाव भी किया है। अब वह एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी हिस्सेदार बेच रही हौ।