Rajkot Airport: दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा, टर्मिनल के बाहर की छत गिरी

गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। भारी बारिश के बाद राजकोट एयरपोर्ट की छत भी गिर गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों के पिक-अप और ड्रॉप एरिया के बाहर छत गिर गई।

66

गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में दिल्ली (Delhi) जैसा हादसा देखने को मिला है। राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hirasar International Airport) के टर्मिनल (Terminal) पर भारी मानसूनी बारिश (Rain) के कारण बड़ा हादसा हुआ है। टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप ड्रॉप एरिया में छत (Roof) का हिस्सा गिर गया। तेज हवाओं के कारण शेड अचानक ढह गया।

बता दें कि जुलाई 2023 में ही पीएम मोदी ने राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ तो इस छत के नीचे कोई नहीं था, वरना दिल्ली एयरपोर्ट जैसा हादसा हो सकता था। बता दें कि इस एयरपोर्ट का विस्तार 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से किया गया है।

यह भी पढ़ें – CG Cabinet Expansion: विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, दिल्ली से मिले कई संकेत

मूसलाधार बारिश के कारण दुर्घटना
बता दें कि गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राजकोट में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इसके कारण राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया में एक तरफ की छत गिर गई।

जबलपुर-दिल्ली और अब राजकोट
गौरतलब है कि गुरुवार को जबलपुर में एयरपोर्ट की छत एक कार पर गिर गई थी। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.