Bandra Stampede: बांद्रा स्टेशन पर हुए हादसे के बाद मध्य-पश्चिम रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, ‘इन’ स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट!

मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें रवाना होती हैं। इसलिए मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है।

45

रविवार सुबह (27 अक्टूबर) को करीब 6 बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) पर भगदड़ (Stampede) मच गई। यह भगदड़ अंत्योदय एक्सप्रेस (Antyodaya Express) पकड़ने के दौरान हुई। इसके अलावा, रेलवे द्वारा जारी की जा रही एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Extra Special Train) में देरी हुई, जिसके कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इसके चलते पीछे आ रही बांद्रा (Bandra) से गोरखपुर (Gorakhpur) जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस निकलने वाली थी। इस ट्रेन के लिए किसी बुकिंग या आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। इससे स्पेशल ट्रेन में जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी।

जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी तो यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। अफरा-तफरी में कई लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े तो भगदड़ मच गई। इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों में से दो की हालत गंभीर है। बांद्रा स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य रेलवे ने इस संबंध में एक पोस्ट कर यात्रियों को जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें – Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, तलाशी अभियान शुरू

मध्य रेलवे ने जारी किया नोटिस
मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें रवाना होती हैं। इसलिए मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। मध्य रेलवे ने फैसला किया है कि इन स्टेशनों पर 8 नवंबर तक टिकट की बिक्री नहीं हो सकेगी। वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सकीय रूप से बीमार यात्रियों को छूट दी गई है।

पश्चिम रेलवे ने जारी किया नोटिस
मध्य रेलवे के साथ-साथ पश्चिम रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट बेचने पर रोक लगा दी है। मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म बिक्री अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है। ताकि स्टेशन पर भीड़ न हो।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.