कन्हैया लाल हत्याकांडः अलवर शहर के बाद अब कस्बे होने लगे बंद, 6 जुलाई को इस क्षेत्र में बंद का आह्वान

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में शहर के बाद अब कस्बे में भी बंद कर विरोध जताया जा रहा है। जिले में 5 जुलाई को खैरथल कस्बा बंद रहा।

104

उदयपुर में हुए हत्याकांड से लोगों में इस कदर आक्रोश है कि अलवर जिले में शहर के बाद अब कस्बे में भी बंद कर विरोध जताया जा रहा है। जिले में 5 जुलाई को खैरथल कस्बा बंद रहा। बंद का आह्वान व्यापार महासंघ खैरथल द्वारा किया गया था। सुबह बड़ी संख्या में व्यापारी और हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हुए और फिर रैली निकालकर घटना का विरोध जताया।

बाजार में पहले से ही बंद के आह्वान के चलते स्वेच्छा से लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ दुकानें जो खुली हुई थी उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा समझाइश कर बंद करा दिया गया। इस दौरान किशनगढ़ बास पूर्व विधायक रामहेत यादव ने कहा कि इस हत्याकांड से लोगों में आक्रोश है। सरकार को ऐसे कृत्य दुबारा नहीं हो इसके लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – सूखे की चपेट में इटली, निपटने के लिए सरकार ने की ये घोषणा

खैरथल अनाज मंडी भी रही बंद
बंद के आह्वान के चलते खैरथल स्थित अनाज मंडी भी पूरी तरह बंद रही। व्यापार समिति के अध्यक्ष अशोक डाटा ने बताया कि उदयपुर में हुए कन्हैया लाल साहू हत्याकांड के विरोध में व्यापार महासंघ खैरथल ने बंद का आह्वान किया था। जिस के समर्थन में मंडी बंद रखी गई है।

6 जुलाई को किशनगढ़बास कस्बा रहेगा बंद
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में संयुक्त व्यापारियों ने 6 जुलाई को किशनगढ़ बास कस्बा बंद रखने का आह्वान किया है। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष परमानंद लखयानी ने बताया कि व्यापारियों ने बैठक कर बंद का सामूहिक निर्णय लिया है। जिसमें व्यापार मंडल के सभी संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।

2 जुलाई को रहा था अलवर शहर बंद
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में अलवर शहर 2 जुलाई को बंद रहा था। व्यापारियों द्वारा बंद का आह्वान किया गया था। बंद से आवश्यक चीजों की दुकानों को मुक्त रखा जा रहा है ताकि किसी तरह की परेशानी आमजन को नही उठानी पड़े।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.