Donald Trump: जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी समेत भारत की तारीफ की, कही ये बड़ी बात

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल कर ली है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है। इस बातचीत में ट्रंप ने भारत की खूब तारीफ की है।

66

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 (US Presidential Election 2024) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद ट्रंप को दुनियाभर के नेताओं (Leaders) और मशहूर हस्तियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ऐसे में भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दुनिया के उन पहले नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने फोन करके डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। इस बातचीत में जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की सच्चे दोस्त के तौर पर तारीफ की है, उससे साफ संदेश है कि अमेरिका की नीतियां भारत विरोधी नहीं होंगी। सूत्रों की मानें तो जीत के बाद बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान इंसान बताया और भारत की तारीफ करते हुए उसे महान देश बताया। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

यह भी पढ़ें – Mahakumbh: नगर निगम का अवैध प्रचार-प्रसार के खिलाफ कार्यवाही शुरू, जानिये क्या-क्या है प्रतिबंधित

पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा- “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

मिली जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी बताया कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं, जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद सबसे पहले बात की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.