भारतीय रेलवे (Indian Railways) की एक और मालगाड़ी (Goods Train) रविवार (21 जुलाई) को पटरी (Track) से उतर गई। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रानाघाट (Ranaghat) में मालगाड़ी के कई डिब्बे (Coaches) पटरी से उतर गए। पिछले कई दिनों से लगातार ट्रेन हादसों (Train Accidents) की खबरें आने से रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। शनिवार को गुजरात और यूपी में मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं, जबकि उससे पहले यूपी के गोंडा में एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने से चार लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले शनिवार को अमरोहा के कल्याणपुरा इलाके में एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे की वजह से लखनऊ और दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- US Election 2024: चुनावी दौड़ से अचानक बाहर क्यों हुए राष्ट्रपति बाइडन, क्या अब कमला हैरिस लड़ेंगी चुनाव?
#WATCH | Nadia, West Bengal: Goods train derails in West Bengal's Ranaghat. Restoration work is underway. Further details awaited pic.twitter.com/0MyNs6VPME
— ANI (@ANI) July 21, 2024
रेल मंत्रालय पर उठ रहे सवाल
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन गोंडा में स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर रेल मंत्रालय की पोल खोल दी है।
भदोही में भी हुआ हादसा
शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर ट्रेन से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई और ट्रेन करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर रुकी रही। पुलिस के अनुसार, मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग तोड़ते हुए आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गई और ट्रेन से टकरा गई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community