उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) स्थित विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) में इन दिनों लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी (Vindhyavasini) के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच सहायक विकास अधिकारी (Assistant Development Officer) ‘कृषि’ प्रतीक कुमार सिंह जूते (Shoes) पहनकर मंदिर परिसर में घूम रहे थे। मौके पर विधायक रत्नाकर मिश्रा मौजूद थे। उन्होंने अधिकारी को पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाई। इसके बाद डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने मामले की जांच की। जांच में अधिकारी दोषी पाए गए। जिसके बाद उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने सहायक विकास अधिकारी प्रतीक कुमार को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि विंध्याचल धाम में नवरात्र मेला चल रहा है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शारदीय नवरात्रि मेला के चौथे दिन प्रतीक कुमार सिंह अपने मूल कर्तव्य स्थल को छोड़कर अपने परिचितों को दर्शन कराने मां विंध्यवासिनी मंदिर गए थे।
यह भी पढ़ें – Chennai Air Show: 92वें वायुसेना दिवस पर वायुसेना ने दिखाई शानदार हवाई कलाबाजियां, यहां देखें वीडियो
प्रदेश के सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए सहायक विकास अधिकारी (कृषि) प्रतीक कुमार सिंह अपने मूल कर्तव्य स्थल को छोड़कर अपने परिचितों को दर्शन कराने विंध्यवासिनी मंदिर चले गए।
बयान में कहा गया है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मंदिर परिसर में जूते पहनकर जाने तथा अपने कर्तव्य स्थल से चले जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर प्रतीक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community