महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से कर्जत तहसील के कोपर्डी गांव में सोमवार शाम 15 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम को बचाया नहीं जा सका। उसकी पहचान सागर बारेला के रूप में हुई है।
सागर को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम आठ घंटे तक प्रयास करती रही। मंगलवार तड़के बच्चे का शव किसी तरह बोरवेल से बाहर निकाला गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम है। सागर के मां- बाप मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से यहां आजीविका चलाने आए थे। उन्हें कोपर्डी में गन्ना काटने का काम मिला और वहीं खेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे। सागर बारेला खेलते समय अपने खेत में बने बोरवेल में गिर गया था।
ये भी पढ़ें – अतीक के भाई अशरफ का अफसर कनेक्शनः जेलर सहित सात निलंबित
Join Our WhatsApp Community