ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की आदिपुरुष के राइटर-डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग

आदिपुरुष के लेखक और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बैन करने की मांग की है।

203

आमजन और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के लगातार विरोध के बीच अब फिल्मी संगठन भी आदिपुरुष के विरुद्ध आवाज उठाने लगे हैं। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म आदिपुरुष के लेखक और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बैन करने की मांग की है। गत शुक्रवार को इस फिल्म के प्रदर्शित होने के साथ ही देश भर में इसका विरोध शुरू हो गया था, जो अब भी जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लिखे पत्र में ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने ये अपील की है कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग को थिएटर में तुरंत बैन किया जाए।  साथ ही इसे भविष्य में किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित न होने दिया जाए। एसोशिएशन अपने पत्र में लिखा है, “हमें फिल्म के निर्देशक ओम राउत, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ FIR करवाने की जरूरत है।”

गौरतलब हो की फिल्म आदिपुरुष की पूरी टीम फिल्म के प्रचार के समय इस फिल्म के रामायण पर आधारित होने की बात फैलाकर लोगों में काफी जिज्ञासा पैदा कर दी थी। लेकिन फिल्म देखने के बाद इसके संवादों को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। सनानत प्रेमी अपने सबसे पवित्र और आस्था वाले पौराणिक पात्रों के साथ इस तरह के सतही संवाद पचा नहीं पा रहे हैं। देश के हर कोने से इस फिल्म से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग निरंतर हो रही है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.