Rudra helicopter: भारतीय वायुसेना के रूद्र हेलीकॉप्टर की 6 नवंबर को नागौर के मेड़ता में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। तकनीकी खामी आने के कारण इसे जसनगर के खेत में लैंड कराया गया। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी।
Mumbai: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, जानिये कौन है वो
जोधपुर से जयपुर की तरफ जा रहे थे दो हेलीकॉप्टर
स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर जोधपुर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक रुद्र हेलीकॉप्टर में पायलट को कुछ गड़बड़ी दिखी, इसलिए सावधानी रखते हुए उसे करीब सवा दस बजे एक खेत में लैंड कराना पड़ा। मेड़ता डीएसपी रामकरण मलिंदा ने बताया कि एक्सपर्ट की टीम पहुंची, जहां चार घंटे में तकनीकी खामी ठीक होने के बाद दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी।