West Bengal में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

विमान ने वायुसेना केंद्र कलाईकुंडा से उड़ान भरी थी। इस एयर फोर्स स्टेशन को मुख्य रूप से प्रशिक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

149

West Bengal में भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) का एक हॉक प्रशिक्षक विमान 13फरवरी को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश(Hawk trainer aircraft crashes during training flight on February 13) हो गया। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित(Both pilots safe) हैं। दुर्घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा(Accident in Kalaikunda of West Medinipur district) में हुई है।

दोनों पायलट सुरक्षित
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विमान प्रशिक्षण उड़ान से लौटते समय शाम चार से पांच बजे के बीच कलाईकुंडा के वायुसेना केंद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें किसी नागरिक संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

West Bengal: उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में धारा 144 लागू करने के आदेश को किया रद्द, दिया यह निर्देश

प्रशिक्षण के लिए किया जाता था इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि विमान ने वायुसेना केंद्र कलाईकुंडा से उड़ान भरी थी। इस एयर फोर्स स्टेशन को मुख्य रूप से प्रशिक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। जांच जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.