जुमे की नमाज पर उपद्रव किया तो बचना है मुश्किल, प्रशासन ऐसे रख रहा है चप्पे-चप्पे पर नजर

पुलिस मुख्यालय की ओर से जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

127

जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस के अफसर फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। अतिसंवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन जिलों में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है। लखनऊ में शुक्रवार को पीएसी की 165 कंपनियां और पैरामिलिटरी की 10 कंपनियों ने मोर्चा संभाला है।

शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की अपील
इसके साथ ही राज्य के हर जिलों में शांतिपूर्वक नमाज अदायगी के लिए सेक्टर स्कीम लगाते हुए पुलिस के आला अधिकारी फील्ड में रहकर गश्त कर रहे हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद वापस अपने घर को लौटे। मस्जिदों में भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

यह है मामला
विदित हो कि विवादित बयान को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर बीते माह के दो शुक्रवार को हुए जुमे की नमाज के दौरान कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.