लखनऊ। बाबरी विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। लखनऊ सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी और यह अचानक घटी। कोर्ट ने सीबीआई के सबूतों को भी मानने से इनकार कर दिया। 28 साल बाद आए इस फैसले से आरोपियों में खुशी की लहर फैल गई है। वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से जफरयाब जीलानी ने कहा है कि ये फैसला कानून और हाईकोर्ट दोनों के खिलाफ है। विध्वंस मामले में जो मुस्लिम पक्ष के लोग रहे हैं, उनकी तरफ से हाईकोर्ट में अपील की जाएगी।
दूसरी ओर अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि फोटो से कोई आरोपी नहीं हो जाता और किसी भी तरह से विवादित ढांचे को गिराने का प्रयास आरोपित लोगों ने नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि अगर यह साजिश आरोपित व्यक्तियों ने की होती तो रामलला की मूर्तियां वहां से पहले ही हटा दी जातीं।
49 अभियुक्तों में से 17 की मौत
इस मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। इनमें से 17 की मौत हो चुकी है।
1-लालकृष्ण आडवाणी,2-मुरली मनोहर जोशी, 3-महंत नृत्य गोपाल दास,4-कल्याण सिंह,5-उमा भारती,6-विनय कटियार,7-साध्वी रितंभरा,8-रामविलास वेदांती,9-धरम दास, 10-सतीश प्रधान,11-चंपत राय,12-पवन कुमार पांडेय,13-ब्रज भूषण सिंह,14-जय भगवान गोयल15-,महाराज स्वामी साक्षी,16-रामचंद्र खत्री,17-अमन नाथ गोयल,18-संतोष दुबे,19-प्रकाश शर्मा,20-जयभान सिंह पवेया,21-विनय कुमार राय,22-लल्लू सिंह,23-ओमप्रकाश पांडेय, 24-कमलेश त्रिपाठी उर्फ- सती दुबे,25-गांधी यादव,26-धर्मेंद्र सिंह गुर्जर,27-रामजी गुप्ता,28-विजय बहादुर सिंह,29-नवीन भाई शुक्ला,30-आचार्य धर्मेंद्र देव,31-सुधीर कक्कड़,32-रविंद्र नाथ श्रीवास्तव,33-अशोक सिंहल,34-गिरिराज किशोर,35-बालासाहेब ठाकरे,36-विष्णु हरि डालमिया,37-मोरेश्वर सावे, 38-महंत अवैद्यनाथ,39-विनोद कुमार वत्स,40-राम नारायण दास,41-लक्ष्मी नारायण दास महात्यागी,42-हरगोविंद सिंह,43-रमेश प्रताप सिंह,44-देवेंद्र बहादुर राय,45-महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज,46-बैकुंठ लाल शर्मा,47-विजयराजे सिंधिया,48-परमहंस रामचंद्र दास,49-डॉक्टर सतीश कुमार नागर।
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा-“घटना पूर्व नियोजित नहीं”
बाबरी विध्वंस मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। इनमें से 17 की मौत हो चुकी है। लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास,कल्याण सिंह,उमा भारती,विनय कटियार,साध्वी रितंभरा आदि के नाम भी इस मामले के अभियुक्तों में शामिल हैं।