उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिल्क्यारा (Silkyara) की सुरंग में फंसे मजदूर (Labourers) आखिरकार 17वें दिन बाहर आ गए। मंगलवार की दोपहर उनके लिए जिंदगी की नई रोशनी लेकर आई। टनल से बाहर आते ही मजदूरों को तुरंत एंबुलेंस (Ambulance) के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
टनल के अंदर बने अस्थायी अस्पताल से मजदूरों को एंबुलेंस में भेजा जा रहा है। कुछ मजदूरों को एंबुलेंस में बिठाया गया है। छह एंबुलेंस चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना हुईं।
यह भी पढ़ें- Bihar: बेगूसराय में बम विस्फोट, पांच बच्चे घायल; अस्पताल में इलाज जारी
सभी 41 श्रमिकों को निकाल लिया गया
सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मजदूरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
धैर्य, परिश्रम और विश्वास की जीत: सीएम धामी
सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि धैर्य, परिश्रम और विश्वास की जीत हुई है।
धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत। pic.twitter.com/bF4hupYDMa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
ऑपरेशन सफल
सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। चार-चार की संख्या में मजदूरों को बाहर निकाला गया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बड़ी बात कही
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community