Parliament: संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, वित्त मंत्री 23 को पेश करेंगी बजट

संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

125

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो रहा है, उससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई है। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को इस सत्र की समाप्ति होगी। वित्त मंत्री सीतारमण (Finance Minister Sitharaman) 23 जुलाई को बजट (Budget) पेश करेंगी।

संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोशिश होगी कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष में टकराव और गतिरोध न हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए।

यह भी पढ़ें- Amroha Rail Accident: यूपी में एक और रेल हादसा, अमरोहा में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी
इस सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट से एक दिन पूर्व सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश करेंगी, जिसमें रोजगार, जीडीपी, मुद्रास्फीति की स्थिति समेत आर्थिक मोर्चे पर भविष्य की संभावनाओं और नीतिगत चुनौतियों का पूरा लेखा-जोखा होगा।

जम्मू-कश्मीर के बजट पर भी होगी चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। सत्र के दौरान 19 बैठकें होंगी और इस दौरान सरकार छह विधेयकों को पारित कराना चाहेगी। इसके अलावा सरकार जम्मू-कश्मीर के बजट पर भी संसद की मुहर लगवाना चाहेगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.