#MobLynching अलवर में चिरंजीलाल के हत्यारोपी ‘खानजादे’ गिरफ्तार

राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंतनीय है। मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी होती रही हैं।

205

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों में सात लोगों का समावेश है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा उपयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद गढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले रामबास में चिरंजीलाल सैनी नित्यकर्म के लिए खेत में गए थे। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लगभग 20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इन लोगों ने लाठी डंडों से चिरंजीलाल को पीट पीटकर अधमरा कर दिया, उनकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद गोविंद गढ़ पुलिस ने पीड़ित को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।

सिर्फ सात ही हिए गिरफ्तार
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सायबू खान, विक्रम खान, असद खान, पोला खान और तालिम आदि का समावेश है, जबकि इस घटना में शामिल कई लोग अभी पकड़े जाने हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.