राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अमरनाथ में बादल फटने के चलते श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे यह जानकर व्यथित हैं कि अमरनाथ मंदिर के पास बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई। वे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए राहत और बचाव के उपाय जोरों पर है। वे प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि यात्रा जल्द ही फिर से शुरू हो।
I am distressed to learn that a cloudburst near Amarnath shrine has claimed several lives. My condolences to the bereaved families. Relief and rescue measures are in full swing to provide succour to those stranded. I pray and hope that the yatra be soon resumed.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 8, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हैं। वे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
Anguished by the cloud burst near Shree Amarnath cave. Condolences to the bereaved families. Spoke to @manojsinha_ Ji and took stock of the situation. Rescue and relief operations are underway. All possible assistance is being provided to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अमरनाथ में पवित्र गुफा के निकट बादल फटने के कारण कई श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। घायल व लापता श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए प्रार्थना है।
ये भी पढ़ें – अमरनाथ जलप्रलय: 16 लोगों की मौत, 40 से अधिक श्रद्धालू लापता
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करते हैं।
बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री @manojsinha_ जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के नजदीक शाम को बादल फटने से अचानक तेज बाढ़ आ गई। इसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
Join Our WhatsApp Community