अमरीका ने चीन के इस दावे को खारिज कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा उसका क्षेत्र है। अमरीकी संसद ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव में इस बात की पुष्टि की गई है कि संयुक्त राज्य अमरीका, भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश और चीन के बीच मैकमोहन लाइन को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता प्रदान करता है।
हालांकि अभी मतदान के लिए यह प्रस्ताव सीनेट के पास जाना है। फिर भी यह भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण पहल है। क्योंकि प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाले सीनेटरों में से सीनेटर बिल हेगर्टी ने कहा है कि एक ऐसे समय में जबकि चीन स्वतंत्र और मुक्त हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, अमरीका के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा इस क्षेत्र को समर्थन और सहायता देने बाबत प्रतिबद्धता की बात भी कही है। अमेरीकी संसद में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताने वाले प्रस्ताव के प्रस्तुतकर्ताओं की तरफ से संयुक्त राज्य अमेरिका को स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक का समर्थन करने व लोकतंत्र की रक्षा में मजबूती से खड़ा होने की सलाह भी दी गई है।
यह भी पढ़ें – आदिपुरुष से काफी सस्ता है चंद्रयान 3 मिशन, इस मामले में विश्व का चौथा देश बनेगा भारत
Join Our WhatsApp Community