अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक के बाद एक 14 हिंदू महिलाओं पर एक व्यक्ति ने हमला किया और उनके गहने लूट लिए। आरोपी की पहचान लाथन जॉनसन (37) के रूप में हुई है। वह साड़ी या अन्य पारंपरिक भारतीय पोशाक, माथे पर बिंदी और गहनों में सजी महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। मामले में उन पर हेट क्राइम का आरोप लगाया गया है।
आरोपी वरिष्ठ हिंदू महिलाओं पर हमला करता था और उनके गले से गहने छीन लेता था। सांता क्लारा काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि यह घटना जून से चल रही थी। आरोपी के हमले में कई महिलाएं घायल हो गईं। आरोपी ने एक महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके पति के चेहरे पर घूंसा मारा। इसके बाद वह महिला के गले से हार छीन कर कार में फरार हो गया। उसके हमले में एक अन्य महिला की कलाई टूट गई। इनमें से ज्यादातर महिलाओं की उम्र 50 से 73 साल के बीच है।
कड़ी कार्रवाई का वादा
आरोपी जॉनसन द्वारा चुराए गए जेवर 35 हजार डॉलर के हैं। जिन महिलाओं पर हमला किया गया, उनमें से लगभग सभी महिलाओं ने साड़ी या किसी अन्य प्रकार की पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य समीर कालरा ने कहा कि हम इस मामले में मुकदमा दायर कर कड़ा संदेश देंगे।