America: भारतीय छात्र की हत्या, शोध के लिए मिला था वजीफा और पुरस्कार

आदित्य अदलखा यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल में मालिक्यूलर एंड डेवलपमेंटल बायोलाजी में चौथे वर्ष के डॉक्टरेट छात्र थे। उन्होंने 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से जंतु विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।

764

America:  26 वर्षीय भारतीय छात्र (Indian student ) आदित्य अदलखा की अमेरिका के ओहायो में गोली मारकर हत्या (murdered) कर दी गई। उनकी गाड़ी को कई बार टक्कर भी मारी गई। ड्राइवर साइड खिड़की में कम से कम तीन गोलियों के छेद नजर आ रहे थे। बता दें कि यह घटना नौ नवंबर की है।

चौथे वर्ष के डॉक्टरेट छात्र
आदित्य अदलखा यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल में मालिक्यूलर एंड डेवलपमेंटल बायोलाजी में चौथे वर्ष के डॉक्टरेट छात्र थे। उन्होंने 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से जंतु विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। वर्ष 2020 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से फिजियोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी। अदलखा 2025 में अपनी डॉक्टरेट पूरी करने की योजना बना रहे थे।

शोध परियोजना के लिए मिला था वजीफा और पुरस्कार
सिनसिनाटी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नौ नवंबर को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली थी। वहां से गुजरने वाले चालकों ने सूचना दी थी कि कार के अंदर एक शख्स घायल पड़ा है। उसे गोली लगी है। कार में गोली के छेद नजर आ रहे हैं। अदलखा को यूसी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां दो दिन बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। विश्वविद्यालय के अनुसार, अदलखा को पिछले साल अल्सरेटिव कोलाइटिस पर एक शोध परियोजना के लिए वजीफा और पुरस्कार (stipend and award)  मिला था।

यह भी पढ़ें – Bihar: एनआईए की माओवादियों पर बड़ी कार्रवाई, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.