मुंबई हमले (Mumbai Attacks) के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) के अमेरिका (America) से भारत (India) प्रत्यर्पण की सफल प्रक्रिया के बाद अमेरिका ने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए वो आगे भी मिलकर काम करना जारी रखेगा।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार देर रात कहा कि “09 अप्रैल को संयुक्त राज्य अमेरिका ने तहव्वुर हुसैन राणा को भारत को प्रत्यर्पित किया, ताकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में उसकी भूमिका के लिए न्याय का सामना कर सके। इन हमलों के परिणामस्वरूप छह अमेरिकियों सहित 166 लोगों की दुखद मृत्यु हुई, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया।”
#WATCH | US State Department spokesperson Tammy Bruce says, "On April 9th, the United States extradited Tahawwur Hussain Rana to India to face justice for his role in planning the horrific 2008 Mumbai terrorist attacks. These attacks resulted in the tragic loss of 166 lives,… pic.twitter.com/wtTnI1LrTN
— ANI (@ANI) April 10, 2025
यह भी पढ़ें – AB-PMJAY: आयुष्मान भारत पीएम जन आयोग्य योजना से दिल्ली में कितने लाख लोग होंगे लाभान्वित? नड्डा ने किया ये दावा
दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए
प्रवक्ता ब्रूस ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने लंबे समय से भारत के प्रयासों का समर्थन किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत आतंकवाद के वैश्विक संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हमें अपनी इस योजना की गतिशीलता पर गर्व है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community