Amit Shah J&K Visit: जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, एलओसी की चौकी पर जाएंगे

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाह कठुआ आतंकी हमले में बलिदान हुए पुलिस कर्मीयों के परिजनों से मुलाकात करेंगे व उनके स्वजनों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

47
फाइल चित्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करने के लिए रविवार शाम यहां पहुंचे हैं। वो आज कठुआ जिले (Kathua District) के दौरे के दौरान पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) पर स्थापित एक अग्रिम चौकी विनय पोस्ट तक जाएंगे। घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी लेंगे और अपने दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति और विकास पहलों की समीक्षा करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाह कठुआ आतंकी हमले में बलिदान हुए पुलिस कर्मीयों के परिजनों से मुलाकात करेंगे व उनके स्वजनों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मंगलवार को शाह सबसे पहले श्रीनगर के राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। इसके बाद वो श्रीनगर के राजभवन में एकीकृत मुख्यालय की एक बैठक में भाग लेंगे, जहां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। दूसरी बैठक श्रीअमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर होगी।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
केंद्रशासित प्रदेश में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद यह उनका पहला दौरा है। रविवार देर रात उन्होंने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर में भाजपा के विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। शाह का भाजपा मुख्यालय का दौरा पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यालय में स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.