केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (Hurriyat Conference) से जुड़े दो संगठनों (Two Organizations) जेके पीपुल्स मूवमेंट (JK People’s Movement) और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट (Democratic Political Movement) के अलगाववाद (Separatism) से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है।
अमित शाह ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, “कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है। मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है। हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के सपने की एक बड़ी जीत है।”
यह भी पढ़ें – Delhi: केजरीवाल सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र क्यों लाएगी दिल्ली सरकार, यहां पढ़ें
यह घटनाक्रम केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता वाली अवामी एक्शन कमेटी (एसीसी) और मसरूर अब्बास अंसारी की अध्यक्षता वाले जम्मू-कश्मीर इत्तेहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित करने के कुछ दिनों बाद हुआ है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community