प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के दिन सिपाझार में आत्मनिर्भरता की क्रांति के बीज बोए जाएंगे। दरंग जिला ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सिपाझार के शिंगीमारी में सौ बीघा जमीन अमृत सरोवर की खोदी जाएगी। प्रधानमंत्री के नाम पर इस अमृत सरोवर का नाम रखा जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पहले से ही काफी तैयारियां पूरी कर चुका है।
ये भी पढ़ें – मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री के नाम पर स्थापित होने वाली इस योजना को सिपाझार के शिंगीमारी में लागू किया जाएगा। स्थानीय विधायक परमानंद राजबंशी और कुछ सरकारी अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर उस भूमि का निरीक्षण किया जहां योजना लागू की जानी है।
Join Our WhatsApp Community