Punjab: अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को लाया जा रहा अमृतसर, अजनाला कोर्ट में किए गए पेश

पुलिस ने इस दौरान 7 दिन की रिमांड की मांग रखी थी लेकिन कोर्ट से उन्हें 4 दिन का ही रिमांड दिया गया। पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपियों का रिमांड हासिल कर हथियारों को रिकवर किया जाना है।

82

पंजाब (Punjab) में खालिस्तान (Khalistan) समर्थक और खडूर साहिब (Khadoor Sahib) से सांसद अमृतपाल सिंह (MP Amritpal Singh) के 7 साथी गुरुवार देर रात अमृतसर (Amritsar) पहुंचे। रात में ही पुलिस ने उन्हें अज्ञात जगह सेफ हाउस में रखा। शुक्रवार सुबह उन्हें अमृतसर के अजनाला कोर्ट (Ajnala Court) में पेश किया गया, जहां उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

सुबह 10 बजे कोर्ट खुलने के समय से दो घंटे पहले ही 8 बजे अमृतपाल के साथियों भगवंत सिंह उर्फ ‘प्रधानमंत्री’ बाजेके, दलजीत सिंह कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह तूफान को लेकर पुलिस कोर्ट में पहुंची। सुरक्षा के चलते कोर्ट परिसर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया को भी कोर्ट परिसर से दूर रखा गया।

यह भी पढ़ें – RSS: बेंगलुरु में RSS की तीन दिवसीय बैठक, बांग्लादेश समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पुलिस ने इस दौरान 7 दिन की रिमांड की मांग रखी थी लेकिन कोर्ट से उन्हें 4 दिन का ही रिमांड दिया गया। पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपियों का रिमांड हासिल कर हथियारों को रिकवर किया जाना है। इतना ही नहीं, मोबाइल फोन रिकवर किए जाने हैं ताकि उनकी जांच की जा सके।

अमृतपाल के सातों साथियों को पंजाब पुलिस दो जत्थों में डिब्रूगढ़ से दिल्ली लेकर आईं। आज सुबह अमृतपाल के साथियों को अमृतसर के अजनाला कोर्ट में पेश कर फरवरी 2023 में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के लिए रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस की ओर से पंजाब लाए गए आरोपियों में भगवंत सिंह उर्फ ‘प्रधानमंत्री’ बाजेके, दलजीत सिंह कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह तूफान के नाम शामिल है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.