छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर जिले (Jagdalpur District) के बकावंड थाना क्षेत्र के राजनगर गांव (Rajnagar Village) में स्टेडियम के पास शनिवार शाम एक अज्ञात ट्रक (Unknown Truck) ने मजदूरों (Labourers) से भरे पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) को टक्कर मार दी और ट्रक मौके से फरार हो गया। इस भीषण हादसे में पिकअप सवार तीन महिला मजदूर कुमी भतरा निवासी ग्राम जीरागांव ओडीसा दसावती सराबू निवासी सिरहागुड़ ओडिसा एवं श्रीमिति नदाय भतरा निवासी सिराहगुड़ा ओडिसा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिकअप सवार 13 अन्य महिला मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायल व मृत मजदूर ओडिशा के निवासी हैं। बकावंड़ पुलिस ठाेकर मारकर फरार अज्ञात ट्रक की पतासाजी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बकावंड ब्लॉक के पंडानार स्थित रोहित चावडा के कृषि फार्म में प्रतिदिन पड़ाेसी राज्य ओडिशा से दर्जनों मजदूर आते हैं, उन्हें काम के लिए एक ही पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है, और शाम को काम खत्म होने के बाद उसी वाहन से घर भेजा जाता है। इसी लापरवाही के कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है, ट्रक की टक्कर से पिकअप में बैठे 16 महिला मजदूर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: अमित शाह ने उद्धव से पूछा, “क्या राहुल गांधी स्वातंत्र्यवीर सावरकर के बारे में दो अच्छे शब्द कहेंगे?”
13 मजदूरों में से 9 गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी बकावंड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीन महिला मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। बाकी बचे घायल 13 मजदूरों में से 9 गंभीर रूप से घायल महिला मजदूराें को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने आज रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, तीन मजदूरों की मौत हुई है, तीनों ओड़िसा के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायलों को मेकाॅज भेजा गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community