उत्तराखंड: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत बने मददगार, सीएम राहत कोष में दिए 25 करोड़ रुपये

अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 25 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने जताया आभार।

471

रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड (Reliance Industries Company Limited) के निदेशक अनंत अंबानी (Anant Ambani) की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) में 25 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

शुक्रवार (8 सितंबर) को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

यह भी पढ़ें- G20 Summit India: पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर बदली फोटो, लगाई भारत मंडपम की तस्वीर

शासकीय आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी सहायक तनय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री ने अनंत अंबानी और रिलायंस परिवार का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि यह राशि निश्चित तौर पर उत्तराखंड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरु करने में मदद करेगी।

देखें यह वीडियो- विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.