Anantnag: पांचवें दिन भी सेना का सर्च अभियान जारी, सेना ने दागे मोर्टार गोले

कोकरनाग जंगल के पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके भारतीय सेना आतंकियों पर रॉकेट लॉन्चर (rocket launcher) से बमबारी कर रही है। सेना ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले (mortar shells) दागे हैं।

394

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग (Anantnag) जिला अंतर्गत कोकरनाग (Kokarnag) क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन भी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) का सर्च ऑपरेशन जारी है। कोकरनाग जंगल में भारतीय सेना द्वारा दो से तीन आतंकियों की घेराबंदी कर लिए जाने की जानकारी है। सेना के जवान सभी आतंकियों को मार गिराने के लिए सावधानी से अपना सर्च अभियान (search operation) आगे बढ़ा रहे हैं।

सेना ने दागे मोर्टार गोले
कोकरनाग जंगल के पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके भारतीय सेना आतंकियों पर रॉकेट लॉन्चर (rocket launcher) से बमबारी कर रही है। सेना ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले (mortar shells) दागे हैं। इस क्षेत्र में सेना की ओर से भारी पैमाने पर गोलीबारी की जा रही है। साथ ही आतंकियों (terrorists) की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकियों के भागने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है।

तीन अधिकारी और एक जवान हो चुके हैं बलिदान
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 12 सितंबर शाम से मुठभेड़ (Encounter) शुरू हुई थी। 13 सितंबर को अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पुलिस के एक तथा सेना के दो अधिकारी बलिदान हो गए। बाद में एक और जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गया।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी का 73वां जन्मदिनः किसी ने कहा, दूरदर्शी, तो किसी ने बताया मिशनरी भावना का इंसान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.