आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पलनाडु जिले (Palnadu District) के एक गांव में 17 मई को एक बड़ी दुर्घटना (Major Accident) हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने ऑटोरिक्शा (AutoRickshaw) को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं, सात गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं।
हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटोरिक्शा में सवार यात्री मिर्च की फसल लेने के लिए पालनाडु जिले के पुलीपाडू गांव जा रहे थे। गुड़जाला अनुमंडल पुलिस अधिकारी ए पल्लपु राजू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू ले जा रहे एक ट्रक ने सुबह करीब 4 बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को तेज टक्कर मारी और फिर आगे निकल गई।
Andhra Pradesh: Five people died and seven were injured after a speeding lorry rammed into an auto-rickshaw in Dachepalle mandal of Palnadu district today morning, say police. Case registered & further investigation is underway. pic.twitter.com/wNDkEHICY4
— ANI (@ANI) May 17, 2023
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
ऑटो में सवार थी 12 महिलाएं
दुर्घटना में घायल हुई महिला यात्रियों को तेलंगाना के मिरयालगुडा के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के दौरान ऑटोरिक्शा में 12 महिलाएं सवार थी, जिसमें से 6 की मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
देखें यह वीडियो- ठाणे में स्लैब गिरने से 5 लोग घायल, बचाव अभियान जारी
Join Our WhatsApp Community