मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों (Cheetah) की मौत (Death) का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां बुधवार (2 अगस्त) की सुबह एक और तेंदुए की मौत हो गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव (Aseem Srivastava) ने मादा चीता की मौत की पुष्टि की है। मादा चीता का नाम धात्री (Dhatri) था।
इस संबंध में कूनो नेशनल पार्क की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि मादा चीता की मौत का कारण पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बोलने लगी लाल डायरी, कांग्रेस के लाल ही खोल रहे पोलपट्टी
14 चीते स्वस्थ
बयान में आगे कहा गया कि कूनो नेशनल पार्क में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कुनो वन्यजीव चिकित्सक टीम और नामीबियाई विशेषज्ञों द्वारा चीतों के स्वास्थ्य का लगातार परीक्षण किया जा रहा है।
कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते
इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और कूनो में ही रहेंगे।
देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
Join Our WhatsApp Community