पुणे जिले के यवत गांव में स्थित भीमा नदी में आज एक और शव मिला। इससे पहले भीमा नदी में से पुलिस ने एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव मिले थे। पुणे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार यवत में भीमा नदी में एक ही परिवार के सात सदस्यों का शव मिलने के बाद पुलिस ने इसी इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुणे के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने 25 जनवरी को पत्रकारों को बताया था कि इन सात लोगों की आपसी रंजिश से हत्या की गई है। इसका खुलासा खुद पकड़े गए चारों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष किया है।
पुलिस को शक
यवत में भीमा नदी में पाए गए शव के बारे में पुलिस को शक है कि यह शव भी इसी गांव के निवासी का हो सकता है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या की घटना से जुड़ा है या नहीं। इस घटना में सातों मृतकों की पहचान मोहन पवार, संगीता पवार, शाम फुलवारे, रानी फुलवारे, रितोष भैया, छोटू, कृष्णा के रूप में की गई है।