पाकिस्तान (Pakistan) में भारत (India) के एक और दुश्मन (Enemy) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist Organization Jaish-e-Mohammed) के मुखिया मौलाना मसूद अजहर (Maulana Masood Azhar) के रिश्तेदार कारी एजाज आबिद (Qari Ejaz Abid) की पेशावर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारी एजाज अपने संगठन के लिए आतंकियों की भर्ती करता था। हमले में कारी के साथी को गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, यह हमला उस वक्त हुआ जब कारी एजाज पेशावर के पिस्ताखारा इलाके में एक मस्जिद से बाहर निकल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कारी एजाज अहले सुन्नत वल जमात नामक संगठन का सदस्य था। वह खतम-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था। कारी एजाज भारत के दुश्मन मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और देवबंदी विचारधारा से जुड़ा था।
यह भी पढ़ें – Rising India: प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाए वक्फ अधिनियम के फायदे, जानिये क्या कहा
ऐसे बनाता था आतंकी
मसूद अजहर की योजना थी कि उसके संगठन में भर्ती सीधे न होकर दूसरे संगठनों के जरिए हो, ताकि नए आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और यह पता चल सके कि वे संगठन के लिए कितने फायदेमंद होंगे। इसके लिए कारी एजाज पहले युवाओं को अपने संगठन की सभाओं में बुलाता था। फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें खतरनाक आतंकी बनाता था। इसके बाद उन्हें हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेज दिया जाता था।
हमलावरों के निशाने पर देवबंदी विचारधारा के लोग
पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि देश में देवबंदी विचारधारा से जुड़े लोग हमलावरों के निशाने पर हैं। इस साल आतंकी संगठनों से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों की इसी तरह हत्या की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, कारी एजाज की हत्या से जुड़ा कोई हमलावर अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी खाली हाथ हैं। वे भी किसी हमलावर की पहचान नहीं कर पाई हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community