Amroha Rail Accident: यूपी में एक और रेल हादसा, अमरोहा में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर जाने से हड़कंप मच गया। हादसे के चलते दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग की दोनों लाइनें बंद कर दी गईं।

189

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रेल हादसों (Railway Accidents) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी दो-तीन दिन पहले ही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी और 34 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा अभी ताजा है, वहीं अब गोंडा (Gonda) से गाजियाबाद (Ghaziabad) जा रही मालगाड़ी (Goods Train) के 12 डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए हैं।

गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि मालगाड़ी के गिरने से रेलवे ट्रैक उखड़ गया है। इसलिए लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों रूट प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दो MBBS छात्रों पर भी कार्रवाई

मालगाड़ी गोंडा से गाजियाबाद जा रही थी
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया और रेलवे के अधिकारी और जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंच गए। देर रात तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी टैंकर और कंटेनर लेकर गोंडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी।

कोई जनहानि नहीं
शाम करीब 16:00 बजे मालगाड़ी अमरोहा स्टेशन पर पहुंची। उस समय मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे एक के बाद एक रेलवे ट्रैक से नीचे गिर गए। इससे तेज आवाज हुई। गनीमत रही कि इंजन पटरी से नहीं उतरा। इसलिए हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे डाउन ट्रैक पर बिखर गए।

पटरी से हटाने का काम शुरू
वहीं, कुछ खंभे टूटने से रेलवे की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इस बीच हादसे की सूचना मिलने पर डीएम राजेश त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह और एडीएम सुरेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। देर रात तक मालगाड़ी को पटरी से हटाने का काम शुरू रहा।

रेलवे की ओर से कोई बयान जारी नहीं
दुर्घटना के बाद अमरोहा रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें बाधित रहीं। दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई। एक ही सप्ताह में दो बड़े रेल हादसों ने उत्तर प्रदेश में सनसनी फैला दी। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी रेलवे की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल स्थिति को सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.