झारखंड की राजधानी रांची में 27 सितंबर की रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर को निशाना बनाया। यह वारदात डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में हुई है। असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना से लोग गुस्से में हैं।
क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी 28 सितंबर की सुबह हुई। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। अशांति की आशंका के मद्देनजर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी,थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण किया है। हिंदू नेता भैरव सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने देव प्रतिमा को खंडित करने की कड़े शब्दों में निंदा की है।
ये भी पढ़ें – जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार, कंपनी जल्द शुरू करेगी परिचालन
पकड़े गए एक आरोपित
मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी किशोर कौशल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। एक आरोपित को पकड़ लिया गया है। वह मानसिक रोगी बताया गया है। दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब 2000 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।
बयान को लेकर हुए प्रदर्शन और हिंसा
उल्लेखनीय है कि राजधानी में 10 जून को भाजपा की निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के बयान को लेकर हुए प्रदर्शन और हिंसा के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और गोली चलानी पड़ी थी। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गयी थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।