स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस (Police) काफी अलर्ट है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने कई तैयारियां की हैं। पुलिस संदिग्ध दिखने वाले लोगों और वाहनों की भी जांच कर रही है। इस अभियान में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अवैध हथियार तस्कर (Illegal Arms Smuggler) को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने लाल सिंह चढ़ार नाम के एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 0.32 बोर की 21 अवैध पिस्तौलें बरामद की हैं। लाल सिंह ये हथियार दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई करने के लिए लाया था। वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से दिल्ली और एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का ममता पर तंज, बोले- चुनाव के दौरान गुंडों का सहारा लेती है टीएमसी
आरोपियों के पास से अवैध सामान बरामद
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों अलग-अलग इलाकों से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल, देसी कट्टा, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया था।
देखें यह वीडियो- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, देखें पूरा वीडियो
Join Our WhatsApp Community