Jammu-Kashmir: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, अखनूर में घुसपैठिया ढेर

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में निगरानी उपकरणों ने चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है।

534

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने अखनूर (Akhnoor) में आतंकियों (Terrorists) की घुसपैठ (Infiltration) की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया। अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर सेना ने भी फायरिंग (Firing) की और चार आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। भारतीय सेना के अनुसार, आतंकियों को शव को घसीटते हुए देखा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में निगरानी उपकरणों ने चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Corona Virus: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई सरकार की चिंता! 24 घंटे में 423 नए मरीज मिले

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी जानकारी
घुसपैठ को लेकर व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”खूर, अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। 22-23 दिसंबर की रात को उनके निगरानी उपकरणों द्वारा चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया गया।” फायरिंग प्रभावी ढंग से की गई। आतंकवादियों को एक शव को पीछे घसीटते हुए आईबी पार करते देखा गया।”

पुंछ और राजौरी में सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी
अखनूर में घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय में हुई है जब पुंछ आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और लगातार तलाशी अभियान चला रही है। सीमा पर पुंछ और राजौरी में सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और इन दोनों जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद है। हाल ही में पुंछ में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था, जिसमें 5 जवान हुतात्मा हो गए थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.