Jammu and Kashmir: नहीं रहा सेना का डॉग ‘फैंटम’, आतंकियों से मुठभेड़ में लगी गोली

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जवानों की मदद कर रहे डॉग फैंटम को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घायल अवस्था में उसका इलाज किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

282

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector) के कैरी बटल इलाके में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) का मंगलवार (29 अक्टूबर) को दूसरा दिन है। सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है, इस दौरान सेना और पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, दो और आतंकी हो सकते हैं।

सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले 28 अक्टूबर को अखनूर में आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। यह हमला जोगवान इलाके में हुआ था। वाहन पर गोलियों के कई निशान देखे गए थे। हमले के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में सोमवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के बहादुर डॉग ‘फैंटम’ (Phantom) वीरगति को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें- Bihar: पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, 3 मजदूर फंसे; 1 की मौत

चार साल का था फैंटम
जानकारी के अनुसार, आरवीसी मेरठ से जुड़े फैंटम की जन्मतिथि 25 मई 2020 थी और वह 12 अगस्त 2022 को सेना में तैनात हुआ था। इस तरह उसकी उम्र चार साल से कुछ अधिक थी। फैंटम की नस्ल बेल्जियन मैलिनोइस थी। उसे हमलावर डॉग का दर्जा प्राप्त था। बता दें कि सेना अपने ऑपरेशन में प्रशिक्षित कुत्तों की भी मदद लेती है। इसके लिए डॉग को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है।

सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तो गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनाई दी जो सेना के वाहन पर चलाई गई थीं। सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.