राजधानी कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में कारोबारी आमिर खान के घर ईडी की दबिश के मामले में और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान प्रसनजीत सरकार (32), राहुल पाल (37), समिति मंडल (37), प्रदीप बाजपेई (29), सोमा नस्कर (28) के तौर पर हुई है। बताया गया कि सोमा के अकाउंट में विदेशों से करोड़ों रुपये आए हैं। अभी भी बैंक खाते में 30 करोड़ रुपये मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोप है कि इसी अकाउंट में विदेश से पैसे आते थे, जहां से आमिर खान सहित कई लोगों के बैंक खातों में भेजे जाते थे।
यह भी पता चला है कि कई और लोगों के साथ मिलकर आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन खोला था। इसके अलावा वह कॉल सेंटर भी चलाता था। आरोप है कि इसी सेन्टर से टेलीकॉलर्स की मदद से विदेशी नागरिकों को फोन कर उनके खाते से करोड़ों रुपये गायब किए जाते थे। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 12 करोड़ 31 लाख रुपये के बिटकॉइन भी जब्त किया था।
उल्लेखनीय है कि गत 10 सितंबर को ईडी ने आमिर खान के घर दबिश दी थी, जहां उसके घर में बिस्तर के नीचे से 17 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।
Join Our WhatsApp Community