Uttar Pradesh: शोभायात्रा में हनुमान बने कलाकार पर हमला, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश; आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

105

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) देहात से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शोभायात्रा (Procession) के दौरान मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के युवक ने हनुमान (Hanuman) रूपी बच्चे पर गर्म चाय (Hot Tea) फेंक दी, जिससे हनुमान रूपी बच्चा झुलस गया। घटना के बाद मौके पर तनावपूर्ण स्थिति हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों (Accused) के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Asian Games: रुतुराज के नेतृत्व में चीन रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम, सामने आईं तस्वीरें

शोभायात्रा पर फेंकी गई गर्म चाय
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार (27 सितंबर) को बुढ़वा कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र की है। यहां शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने भगवान हनुमान जी बने कलाकार पर गर्म चाय फेंक दी। इससे वह झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। पीड़ित कलाकार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है।

हिंदू संगठनों ने थाने में प्रदर्शन किया
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जिन तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनके नाम शानू, मोहम्मद उमर और इमरान हैं। इनमें से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.