इस मामले में आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी कस्टडी!

किंग खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ दो और लोगों को भी एनसीबी ने दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है।

156

मुंबई टू गोवा क्रूज पर रेव पार्टी मामले में बॉलीवुड के मशहूर स्टार शाहरुख खान के गिरफ्तार बेटे आर्यन खान को एक दिन के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में भेज दिया गया है। उनके साथ दो अन्य आरोपियों मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चंट को भी एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। 4 अक्टूबर को मामले की सुनाई होगी।

किंग खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ दो और लोगों को भी एनसीबी ने दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। बाद में इन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनें को एक दिन एनसीबी कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि वह क्रूज पर कैसे मादक पदार्थ लेकर आया था। उसे 2 अक्टूबर की रात मुंबई गोवा के समुद्री मार्ग में एक क्रूज से पकड़ा गया था। आर्यन शाहरुख खान के साथ ही दो अन्य लोगों को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।

इन तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
बॉलीवुड के किंग खान का बेटा रेव पार्टी कांड में गिरफ्तार हो गया है। उसे ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आर्यन शाहरुख खान के साथ मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चंट को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी मुंबई गोवा समुद्री मार्ग में कॉर्डेलिया क्रूज पर सवार थे। आरोप है कि वहां रेव पार्टी आयोजित की गई थी। इसकी भनक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की थी, एनसीबी अधिकारी भी पहचान छुपाकर उसी क्रूज पर सवार थे। जब मुंबई से रवाना होने के बाद समुद्र में क्रूज निकला तो पंद्रह लोगों का एक समूह था, जिसे एनसीबी ने हिरासत मे ले लिया। आर्यन बॉलीवुड के किंग खान कहे जानेवाले और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम के मालिक शाहरुख खान और गौरी खान का बेटा है।

ये भी पढ़ें – मुंबई टू गोवा हाई प्रोफाइल रेव पार्टी मामलाः जानिये, कैसे लाए गए क्रूज पर ड्रग्स!

इस तरह लाया ड्रग्स
एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने बताया कि वह कैसे ड्रग्स लाया था। वो सुरक्षा रक्षकों की नजरों से छुपाने के लिए अपनी नजरों की लेंस (आई लेंस) में ड्रग्स छुपाकर लाया था। इसके पहले एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि इस प्रकरण में हिरासत में लिए गए लोगों ने शर्ट की कॉलर, महिलाओं के अंतरवस्त्र में मादक पदार्थों को लाया था। परंतु, बॉलीवुड के किंग खान के बेटेे आर्यन ने इसका अलग ही तरीका अपनाया था।

क्रूज कंपनी ने पल्ला झाड़ा
कॉर्डेलिया क्रूज पर चल रही रेव पार्टी के संदर्भ मे क्रूज की मालिक वाटरवेज़ लीजर एंड टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ जर्गन बैलोम ने स्पष्ट किया है कि, इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। कॉर्डेलिया क्रूज का इससे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है। वे प्रशासन को इस प्रकरण की जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.